पटौडी के नवाब सैफ अली खान की प्रेम कहानी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ़ अली खान कई दशकों से लगातार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं. इस दौरान वे अपने अभिनय के साथ ही अपने लव अफेयर व निजी जिंदगी को भी लेकर सुर्ख़ियों में बने रहे. एक तरफ जहां उन्होंने अपने से 12 साल बड़ी थीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह से प्यार किया और शादी भी रचाई. वहीं दूसरी तरफ अपने से उम्र में काफी छोटी मशहूर अदाकारा करीना कपूर के साथ लव अफेयर को लेकर चर्चा का विषय बने रहे. करीना के साथ कई दिनों तक लिव एंड रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी भी की, मगर इन दोनों के अलावा भी एक लड़की के साथ इश्क की करते रहे. जो अमृता और सैफ के अलग होने की वजह भी मानी जाती है. ऐसे में हमारे लिए सैफ अली खान के लव अफेयर से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जानना दिलचस्प होगा... बॉलीवुड में इंट्री करने से पहले ही अमृता को दे दिया था दिल! 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में सैफ अली खान का जन्म हुआ. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व माता शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की सुप्रसिद्ध नायिका थीं. सैफ़ के माता-पिता उनसे बेहद प्यार करते थे. ...