Posts

पटौडी के नवाब सैफ अली खान की प्रेम कहानी

Image
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ़ अली खान कई दशकों से लगातार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं. इस दौरान वे अपने अभिनय के साथ ही अपने लव अफेयर व निजी जिंदगी को भी लेकर सुर्ख़ियों में बने रहे. एक तरफ जहां उन्होंने अपने से   12 साल बड़ी थीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह से प्यार किया और शादी भी रचाई. वहीं दूसरी तरफ अपने से उम्र में काफी छोटी मशहूर अदाकारा करीना कपूर के साथ लव अफेयर को लेकर चर्चा का विषय बने रहे. करीना के साथ कई दिनों तक लिव एंड रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी भी की, मगर इन दोनों के अलावा भी एक लड़की के साथ इश्क की करते रहे. जो अमृता और सैफ के अलग होने की वजह भी मानी जाती है. ऐसे में हमारे लिए सैफ अली खान के लव अफेयर से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जानना दिलचस्प होगा... बॉलीवुड में इंट्री करने से पहले ही अमृता को दे दिया था दिल! 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में सैफ अली खान का जन्म हुआ. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व माता  शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की सुप्रसिद्ध नायिका थीं. सैफ़ के माता-पिता उनसे बेहद प्यार करते थे. ...

चाणक्य का प्रतिशोध,

Image
चाणक्य का प्रतिशोध, चाणक्य भारत के महान अर्थशास्त्री, राजनीति के ज्ञाता मानें जाते हैं. वे बचपन से ही अन्य बालकों से भिन्न थे. उनके तार्किकता का कोई जवाब नहीं था. चाणक्य को बचपन से ही वेद पुराणों में बहुत रूचि थी. इतिहास में उनका नाम एक कुशल नेतृत्वकर्ता व बड़े रणनीतिकारों में शामिल है. इनके सर्वगुणसंपन्न होने की ही वजह से ही इनको अनेक नामों से पुकारा जाता है, जिसमें कौटिल्य, विष्णुगुप्त, वात्स्यान, मल्ल्नाग व् अन्य नाम  शामिल हैं. इन नामों के पीछे भी एक बड़ी कहानी है. ये कहानी इनके प्रतिशोध से जुड़ी है मगर, क्या आप जानतें है कि इनके पिता की मौत ही चाणक्य के प्रतिशोध की वजह बनी. ऐसे में हमारे लिए इनके प्रतिशोध से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जानना दिलचस्प होगा... पिता की हत्या से चाणक्य ने धनानंद के विरुद्ध लिया प्रतिशोध   चाणक्य का जन्म 350 ई.पू. में तक्षशिला में हुआ था. उनके पिता चणक मुनि एक महान शिक्षक थे. इनके पिता ने बचपन में उनका नाम कौटिल्य रखा था. एक शिक्षक होने के नाते चणक मुनि अपने राज्य की रक्षा के लिए बेहद चिंतित थे. शायद यही कारण था कि, चणक क्...

बुद्ध का पुत्र राहुल त्याग का प्रतिक ||

Image
यूं तो आपने त्याग और बलिदान के किस्से-कहानियां बहुत होगी, लेकिन उन किस्से-कहानियों में बुद्ध के पुत्र राहुल की कहानी कहीं आगे है. जी हां! राहुल की कहानी , त्याग और बलिदान की कहानी. ये कहानी तब  शुरू होती है, जब बुद्ध के पिता ने उनके इच्छा के विपरीत जारकर उनका विवाह कर दिया. उस समय महात्मा बुद्ध महज 16 वर्षीय सिद्धार्थ हुआ करते थे. सिद्धार्थ गौतम ने विवाह से पहले हीं मन बना लिया था की, वह सांसारिक सुखों का परित्याग कर सन्यासी जीवन यापन करेंगे! ऐसे में विवाह होना और फिर, पुत्र राहुल का जन्म होना सिद्धार्थ गौतम के लिए किसी बाधा विपत्ति से कम नही था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर महात्मा बुद्ध अपने हीं पुत्र को बाधा विपत्ति और दुख से परिभाषित क्यों किया____ जन्म के साथ ही बुद्धा ने त्याग दिया. जब सिद्धार्थ गौतम 16 साल के थे, तभी उनके पिता सुबोधन  ने उनका विवाह यशोधरा से करा दिया. हालांकि सिद्धार्थ गौतम संन्यासी जीवन का पालन करना चाहते थे, लेकिन दाम्पत्य जीवन में बंधने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए. विवाह के कुछ समय के पश्चात उन्हें पुत्री हुई और उसके कुछ साल बाद ...

किशोर कुमार की चार पत्नियां

Image
किशोर कुमार की चार पत्नियां एक ऐसा शख्स जिसकी आवाज और अदाकारी ,  आज भी  दुनिया के  हर जिंदा दिलों पर राज करता है। जी हां हम उस महान शख्स किशोर कुमार की बात कर रहे हैं। जिन्होंने अपनी गायिकी से दुनिया को कभी खुशी की सौगात दी तो कभी गम का फ़साना। तो कभी उनका नटखट अंदाज सुरों के साथ आलिंगित हो जाता ,  तो कभी जिंदगी की हार जीत को सुर में समेट देता है। किशोर कुमार हिंदी सिनेमा की ऐसी हस्ती थे ,  जिनकी आवाज़ का हर कोई मुरीद रहा है।   किशोर कुमार का जीवन परिचय किशोर कुमार का जन्म  4  अगस्त , 1929  को मध्य प्रदेश के खांडवा शहर के गांगुली परिवार में हुआ था।   किशोर कुमार के पिता   कुंजालाल गांगुली जो शहर के बड़े वकीलों में सुमार थे उन्होंने   उनका नाम आभास कुमार गांगुली रखा था। परंतु जब   आभास कुमार गांगुली   बॉलीवुड में आए तो उन्होंने अपना   नाम   किशोर कुमार रख लिया। वह   तीन भाई थे आलोक कुमार, अशोक कुमार और किशोर कुमार। उनके मंझले भाई अशोक कुमार  बतौर अभिनेता   फिल्मों में ...