सुरों की मल्लिका सुनिधि चौहान किसी परिचय की मोहताज नहीं. उनके गाये गए हर गाने अपने आपमें उनकी कामयाबी को प्रमाणित करते हैं. शायद यही वजह है कि आज ये लाखों दिलों पर राज कर रही हैं.
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर प्लेबैक सिंगर की थी. वह हिंदी गानों के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं जैसे पंजाबी, तेलुगु, मराठी और उर्दू में अपनी आवाज़ का जौहर दिखा चुकीं हैं.
वहीं सुनिधि ने कुछ अंग्रेजी गाने भी गाये हैं. इसी के साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी बैंड जुनून के साथ भी करार किया था.
दिलचस्प बात यह है कि सुनिधि जितना अच्छा गाती हैं, उतनी ही खूबसूरत भी हैं. यही कारण है की सुनिधि वर्ष 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सियस्ट लेडीज में भी अपनी जगह बनाई, मगर उनके पारिवारिक जीवन में भी कई उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
ऐसे में सुनिधि की जिंदगी के रोचक बातों के बारे में जानना दिलचस्प होगा...
पिता से मिली संगीत की प्रेरणा
सुनिधि का जन्म 14 अगस्त, 1983 को दिल्ली में हुआ. इनके पिता दुष्यंत कुमार संगीतकार थे. इसका असर सुनिधि पर भी हुआ. उन्होंने 4 वर्ष की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया.
पहली बार उन्होंने दिल्ली के एक मंदिर, जागरण में अपनी गायिकी का कमाल दिखाया. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के 'ग्रीनवे पब्लिक स्कूल' से पूरी की, लेकिन गायकी के प्रति उनका प्रेम हमेशा शिक्षा में बाधा बना रहा. शायद यही वजह रही कि, सुनिधि ने हाई स्कूल के बाद पढाई छोड़ दिया और संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहा.
एक इन्टरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि,. “यदि आपका मन पढाई में नहीं लग रहा है. तो आप अपना समय बर्बाद कर रहें हैं. आगे वह कहती हैं कि पढ़ाई में मन न लगने की वजह से उन्हें कम नंबर भी मिले. वह फेल भी हुई.
खैर, इसके बाद सुनिधि अल्पायु में ही प्रतियोगिताओं और स्थानीय समारोहों में हिस्सा लेने लगीं. इन्होंने छोटी सी उम्र में ही यह सिद्ध कर दिया था कि, सरस्वती का वास उनके कंठों में है.
एक प्रतियोगिता के दौरान नन्हीं सुनिधि की आवाज़ ने टीवी एंकर तबस्सुम को अपना दीवाना बना लिया. इसके बाद उन्होंने इनको मुंबई आने न्यौता दे डाला. यहीं से सुनिधि के जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो गया.
उस दौरान मुंबई में कल्याण जी 'लिटल वंडर्स' नाम एक म्युजिकल ग्रुप चलाते थे. यहां सुनिधि को मुख्य गायिका के तौर पर गाने का अवसर मिला. सुनिधि के करियर को उड़ान उस समय लगा जब उन्होंने दूरदर्शन के रियलिटी शो 'मेरी आवाज सुनो' में हिस्सा लिया. इस शो को जीतकर उन्होंने 'लता मंगेशकर ट्रॉफी' हासिल की और अपना हर किसी को लोहा मनवाया.
आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए सुनिधि वापस घर आ गईं.
11 साल की उम्र में कर दी अमिताभ की छुट्टी
1994 में सुनिधि को पहली बार अन्तराष्ट्रीय जगत में अपना जलवा बिखेरने का मौक़ा मिला. इस बार न्यूयॉर्क में उन्हें एक स्टेज शो करना था. इस शो में उनके साथ भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ कई अन्य कलाकार भी शामिल थे.
मगर, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो में सुनिधि के सुरों के सामने अमिताभ बच्चन ने भी अपनी हार स्वीकार कर लिया था. सुनिधि के सुरों ने तो उनको अपना दीवाना बना लिया. वो उनके प्रदर्शन के बाद अपने आप को रोक नहीं पाए और नन्ही सुनिधि को अपने गोद में उठा कर बोले “आज तो तुमने हम सबकी छुट्टी कर दी”
आगे, 13 साल की ही उम्र में सुनिधि को फ़िल्म शस्त्र से बॉलीवुड में ब्रेक मिला. इस फिल्म में उनके द्वारा गया गया गाना 'लड़की दीवानी देखो' बहुत पसंद किया गया. बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर की पहचान मिली.
फिर, उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इसके बाद तो सुनिधि को कई ऑफर मिलने लगे थे.
16 वर्ष की उम्र में सुनिधि को रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म मस्त में गाने का अवसर प्राप्त हुआ. इस फिल्म में उनके 'रुकी रुकी सी जिंदगी' गाने ने धूम मचा दिया था. यह गाना उनके करियर के लिहाज़ से हिट साबित हुआ. कुछ ही दिनों में सुनिधि ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी थी. इसी दौरान वो कोरियोग्राफर और निर्देशक बॉबी खान के संपर्क में आईं.
परिवार के ख़िलाफ की शादी और..
दोनों की बीच बढ़ती नजदीकियों से आपस में प्यार का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. 2002 में महज़ 18 साल की उम्र में हीं उन्होंने बॉबी खान से शादी कर ली.
हालांकि, शादी के इस फ़ैसले से उनका परिवार बेहद ही नाख़ुश था. इसके बावजूद उन्होंने यह शादी परिवार के खिलाफ जाकर गोपनीय तरीके से की थी. ऐसे हालत में उन्हें अन्नू कपूर और उनकी पत्नी का साथ मिला.
उन्होंने ही इनकी शादी का रिसेप्शन प्लान भी किया था, जिसमें आशा भोसले व कोंकणा सेन समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत किया था.
सुनिधि इस शादी से बेहद हीं खुश थीं, मगर नियति को कुछ और हीं मंजूर था. सुनिधि का बॉबी खान से शादी का फैसला उन्हें रास नही आया. शादी के 1 साल बाद ही उन्होंने बॉबी से तलाक ले लिया.
सुनिधि बिलकुल बेसहारा हो चुकी थी! उस समय उनके करियर पे मनो कोई ब्रेक सा लग गया था. ऐसे हालात में डूबते का तिनका बनकर अन्नू मल्लिक ने साथ दिया और सुनिधि को अपने घर में पनाह दी.
जैसे-तैसे सुनिधि ने खुद को संभाला और फिर से एक नई जिंदगी की शुरुआत करने लगीं. धीरे-धीरे उनकी रुकी रुकी सी जिंदगी रफ़्तार पकड़ लिया. वो इस गम को अपनी गायकी के माध्यम से दूर करती रही.
आगे, सुनिधि ने 24 अप्रैल 2012 को म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक के साथ विवाह के बंधन में बंध गईं. दिलचस्प यह था कि सोनिक उनसे उम्र में 14 साल बड़े थे. इसके बावजूद भी उन्होंने उनके साथ दोबारा अपना घर बसाने का निर्णय किया था.
आज भी वह हितेश के साथ बेहद खुश हैं. 14 अगस्त 2017 को अपने 34वें बर्थडे के दिन सुनिधि ने अपने चाहने वालो को प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. 1 जनवरी 2018 यानी नए वर्ष के दिन ही उन्हें पहले पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई.
सुनिधि माँ बन्ने के बाद बेहद ही खुश है और अपना अधिकतर समय परिवार को देती हैं. सुनिधि का जीवन काफ़ी उतार चढ़ाव से भरा रहा. मगर, उन्होंने अपने हौसले से हर परिस्थितियों का सामना किया है. वो लगभग 3000 से भी अधिक गानों की रिकार्डिंग कर चुकी है. संगीत के प्रति उनका प्रेम उनको एक कामयाब गायिका बनाता है.
तुलसीदास का पत्नी मोह भक्ति रस में विभोर तुलसीदास को कौन नहीं जानता रामचरित्र मानस में राम के प्रति प्रेम उनकी की अनंत भक्ति को परिलक्षित करता है। हिंदी साहित्य के सिद्ध पुरुष गोस्वामी तुलसीदास का जन्म और जीवन दोनों ही अति रोचक रहा है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 30 जुलाई 1554 में उत्तर प्रदेश के राजापुर गांव में उनका जन्म हुआ , जन्म के दूसरे ही दिन उनकी माता हुलसी का देहांत हो गया | इस के पश्चात जब उनका जन्म हुआ तो रोने की वज ाय उनके श्रीमुख से राम नाम निकला , फिर होना क्या था उनके घर का ही नाम रामबोला हो गया। माता हुलसी के निधन के बाद चुनिया नाम की दासी ने 5 वर्षों तक रामबोले का पालन पोषण किया। इसके बाद चुनिया का भी देहांत हो गया चुनिया के देहांत के बाद रामबोला एकांत अनाथों जैसा जीव न जीने ...
यूं तो आपने त्याग और बलिदान के किस्से-कहानियां बहुत होगी, लेकिन उन किस्से-कहानियों में बुद्ध के पुत्र राहुल की कहानी कहीं आगे है. जी हां! राहुल की कहानी , त्याग और बलिदान की कहानी. ये कहानी तब शुरू होती है, जब बुद्ध के पिता ने उनके इच्छा के विपरीत जारकर उनका विवाह कर दिया. उस समय महात्मा बुद्ध महज 16 वर्षीय सिद्धार्थ हुआ करते थे. सिद्धार्थ गौतम ने विवाह से पहले हीं मन बना लिया था की, वह सांसारिक सुखों का परित्याग कर सन्यासी जीवन यापन करेंगे! ऐसे में विवाह होना और फिर, पुत्र राहुल का जन्म होना सिद्धार्थ गौतम के लिए किसी बाधा विपत्ति से कम नही था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर महात्मा बुद्ध अपने हीं पुत्र को बाधा विपत्ति और दुख से परिभाषित क्यों किया____ जन्म के साथ ही बुद्धा ने त्याग दिया. जब सिद्धार्थ गौतम 16 साल के थे, तभी उनके पिता सुबोधन ने उनका विवाह यशोधरा से करा दिया. हालांकि सिद्धार्थ गौतम संन्यासी जीवन का पालन करना चाहते थे, लेकिन दाम्पत्य जीवन में बंधने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए. विवाह के कुछ समय के पश्चात उन्हें पुत्री हुई और उसके कुछ साल बाद ...
सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव बचपन से चमत्कारी थे. उनके चमत्कार के चर्चे दूर-दूर तक प्रसिद्ध थे. नानक ने अपने जीवन में कई देशों की यात्रा किया , गुरु के उन यात्राओं के पीछे समाज कल्याण का भाव और समाज में फैली कुरीतियां व भ्रामक धारणाओं को नष्ट करना था. सर्व भाव संभव के इरादे से नानक देव कई मुस्लिम देश और अरब देशों में गए और उन यात्राओं के दौरान उन्होंने कई चमत्कार किया. नानक देव के उन चमत्कारों के पीछे का प्रायोजन , केवल एक ईश्वरीय भाव को दर्शाना था. धरती पर आज भी उनके द्वारा किये गए चमत्कारों के प्रतीक मौजूद हैं , लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरु नानक देव ने अपनी शक्तियों के बल पर मुस्लिमों के पवित्र स्थल काबा की दिशा ही बदल दी थी. उनके इस चमत्कार के पीछे भी बहुत बड़ा संदेश था. तो चलिए जानते हैं कि आखिर नानक देव ने ऐसा चमत्कार क्यों किया. चमत्कारिक आभा के साथ जन्मे थे नानक देव शेखपुरा (पाकिस्तान) के तलवंडी जिले में कालूचंद वेदी के घर 15 अप्रैल 1469 को एक तेजस्वी-ओजस्वी पुत्र पैदा हुआ. वह बालक कोई और नहीं गुरु नानक देव थे. उन्हें नानक नाम उनकी बेबे ...
Comments
Post a Comment