भगवान बुद्ध के विचार जो जीवन को देते हैं नया आयाम

 


एक शुद्ध विचार आपके जीवन में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता रहता है। महात्मा बुध कहते हैं कि,‌"अक्रोध से क्रोध पर विजय प्राप्त करो।  अच्छाई से बुराई को जीतो।  क्षुद्रता को उदारता से जीतें।  सच्चाई से बेईमानी को जीतो"! 

आध्यात्मिकता का मार्ग बुद्ध के विचारों में निहित है. बुद्ध का मानना था कि, "साझा करने से खुशी कभी भी कम नहीं होती है।

आध्यात्मिकता का मार्ग आपकी बौद्धिकता को ईश्वर के साथ जोड़ने का कार्य करता है. आज के विचार में बुध का संदेश है कि, जिस प्रकार तूफान से ठोस चट्टान नहीं हिलती, उसी प्रकार बुद्धिमान लोग प्रशंसा या दोष से प्रभावित नहीं होते हैं।


सत्य का ज्ञान होना बेहद जरूरी है और सत्य बुद्ध के बौद्धिक विचार में निहित है। 


सत्य का ज्ञान होना बेहद जरूरी है और सत्य बुद्ध के बौद्धिक विचार में निहित है।

बौद्धिकता बुद्ध के विचार में निहित है। 

सत्य का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। भगवान बुध कहते हैं कि "सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई दो ही गलतियां कर सकता है, पूरा रास्ता ना तय करना और उसकी शुरुआत ही ना करना।


 #gautambuddha #thoughtoftheday #Godb #Buddha #quotes #good #morning #motivation#q uotes #good #morning #motivation #Dalai Lama #lama #buddha #spiritual #mindfullymade  #peacefully


Comments

Popular posts from this blog

तुलसीदास का पत्नी मोह

बुद्ध का पुत्र राहुल त्याग का प्रतिक ||

जब गुरु नानक ने मक्का मदीना में किया चमत्कार